Haryana में 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के विधायकों ने मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से दिल्ली के हरियाणा भवन में 5 भाजपा विधायकों सहित एक कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे। ये सभी विधायक केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोशिश कर रहे विधायकों में फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, नलवा से रणधीर पनिहार, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, सफीदों से रामकुमार गौतम, हांसी से विनोद भयाना और इंद्री से रामकुमार कश्यप शामिल हैं।
रणबीर गंगवा, जो 2 दिन हरियाणा भवन में रुके थे, सोमवार को हरियाणा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि वह निजी काम से रुके हुए थे और अब हिसार जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा संगठन सिफारिश के आधार पर पद नहीं देता, बल्कि अपने अनुसार फैसले लेता है।
रामकुमार गौतम का बयान
विधायक रामकुमार गौतम ने जननायक जनता पार्टी (JJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता था कि भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसके लिए तैयार हूं। मेरे ऊपर किसी तरह का भ्रष्टाचार या कोई अन्य आरोप नहीं है।”
नायब सैनी ने की कामाख्या माता के दर्शन
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या माता मंदिर पहुंचे। उन्होंने दर्शन के बाद कहा कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो ऑब्जर्वर हैं, हरियाणा आएंगे। सभी विधायकों की उनके साथ बैठक होगी, जिसके बाद 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।