raghav chadha

Raghav Chadha ने Deepak Babaria से की मुलाकात, क्या कांग्रेस-आप में बन पाएगी बात?

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव की तर्ज पर एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की संभावनाएं जोर पकड़ रही हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha ने कांग्रेस के प्रभारी Deepak Babaria से मुलाकात की।

आप नेता राघव चड्ढा से मुलाकात के बाद आप से गठबंधन पर दीपक बाबरिया ने कहा कि 1-2 दिन में अतिं फैसला लिया जाएगा, यदि फैसला नहीं लिया गया तो छोड देंगे। कांग्रेस प्रभारी ने कहा हमारी बात चल रही है समझौता दोनों के लिए अच्छा होना चाहिए।

आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था, ऐसे में एक बार इनके साथ आने की मजबूत संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार आप नेता राघव चड्ढा और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार आप दस सीटें मांग रही है जबकि कांग्रेस ने सात सीटें देने की पेशकेश की है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *