हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हरियाणा में मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। जिसमें महेंद्रगढ़ से पूर्व मंत्री Rambilas Sharma का टिकट काट दिया गया। जिसके बाद रामबिलास शर्मा ने 2 लिस्टों में भी टिकट का ऐलान न होने के बाद सीधे नॉमिनेशन करने का ऐलान कर दिया। बता दें कि महेंद्रगढ़ से टिकट कटने के बाद रामबिलास शर्मा के समर्थकों में भारी रोष है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामबिलास शर्मा भावुक हो गए और रोने लगे। रामबिलास शर्मा के साथ-साथ उनके समर्थक भी रोने लगे। रामबिलास शर्मा के समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।






