कांग्रेस के भीतर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता राजेश जून ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे सचिन जून ने दी।
राजेश जून ने पार्टी की नीतियों से नाराज होकर यह कदम उठाया है। बेटे सचिन ने बताया कि पार्टी से टिकट न मिलने के बाद उनके पिता ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने का फैसला किया है।
कार्यकर्ताओं में जोश, जल्द शुरू होगा चुनाव प्रचार
राजेश जून के निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले के बाद उनके समर्थकों में जोश देखा जा रहा है। जल्द ही चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई जाएगी और जनसम्पर्क अभियान शुरू किया जाएगा।