दूसरे गुट ने 51 सदस्यों की बनाई कमेटी, कहा – आजाद प्रत्याशी उतारेंगे
यमुनानगर। मौजूदा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को पुनः टिकट देने पर यमुनानगर भाजपा में बवाल हो गया है। पार्टी के एक गुट ने बगावत कर दी है। डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में 51 सदस्यीय कमेटी का गठन कर चेतावनी दी कि अगर अरोड़ा को नहीं बदला गया तो वह अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे।
इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा में तानाशाही का दौर चल रहा है किसी भी कार्यकर्ता की बात को कोई महत्व नहीं दिया जाता। पूरे पांच वर्ष के पार्टी में केवल कुछ लोगों ने पार्टी पर कब्जा कर रखा है। कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। कार्यकर्ताओ का कहना है कि भाजपा में केवल एक ही उम्मीदवार रह गया है क्या? दूसरो को परिवारवाद पर भाषण देने वाले अब भाजपा में कुर्सी नहीं छोड़ रहे है। ऐसे बहुत से कार्यकर्ता है, जिन्होंने पूरा जीवन भाजपा को दे दिया है। परन्तु आज भी उन्हें पार्टी कार्यालय के बाहर लाइनो में लगना पड़ता है। न ही पार्टी में उनकी राय ली जाती है और न ही कोई बात पूछी जाती है। सब निर्णय दिल्ली से हो रहे है, हमारे यहां केवल निर्णयों को थोपा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब आगे का फैसला 51 सदस्यीय कमेटी द्वारा बैठक कर किया जाएगा। कमेटी द्वारा पवन बिटटू या राकेश त्यागी को आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
इस मौके पर राकेश त्यागी, पवन बिटटू, राजेन्द्र राणा, राजकुमार, मनीष मलिक, सत्यजीत शर्मा, प्रोमिला बक्शी, देवेन्द्र राणा, इत्यादि उपस्थित रहे।