Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Lok Sabha Elections 2024 : हिसार के भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष ने दी मंजूरी

राजनीति पंचकुला

हरियाणा में जिला सिरसा की रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक एवं भाजपा के हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का विधायक पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसकी पुष्टि की। रणजीत चौटाला के निजी तौर पर पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे का सत्यापन किया है कि इस्तीफा मैंने भेजा है। किसी दवाब या लालच में नहीं भेजा है। 24 मार्च से हमने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि रणजीत चौटाला फिलहाल मंत्री बने रहेंगे। नियम के मुताबिक विधायक न रहने के बावजूद रणजीत चौटाला 6 महीने तक मंत्री बने रहेंगे। इस्तीफे के वेरिफिकेशन के बाद नायब सैनी सरकार के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस्तीफा देने की जरूरत ही नहीं है। मेरा दूसरी बार इस तरह से इस्तीफा हुआ है। इससे पहले वर्ष 1989 में मैंने इस्तीफा दिया था, उस वक्त मैं राज्यसभा में गया था। नायब सैनी के मंत्री ने बताया कि मैंने सभी तकनीकी बातों को ध्यान रखते हुए इस्तीफा दिया है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद तय होगा आगे क्या निर्णय करना है।

अन्य खबरें