हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर ने चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राज्य में टिकट “चमड़ी और दमड़ी” के दम पर बांटे गए हैं।
इस बयान के बाद शारदा राठौर ने मीडिया से बात करने से बचना शुरू कर दिया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शारदा राठौर ने इस बयान से कांग्रेस के बल्लभगढ़ से उम्मीदवार पराग शर्मा को निशाना बनाया है।
हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शारदा ने कहा, “पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मुझे समझ नहीं आया कि मेरा कसूर क्या था, लेकिन कहते हैं कि चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है। मैंने तो ईमानदारी की राजनीति की।”
उनके इस बयान के बाद सभा में बैठे लोग चौंक गए। जब उनसे बाद में इस बयान पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
शारदा राठौर, जो फरीदाबाद की बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की दावेदार थीं, पर पार्टी ने उनका टिकट काटकर पराग शर्मा को उम्मीदवार बनाया। इस फैसले से नाराज होकर शारदा राठौर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है और जोर-शोर से अपना प्रचार कर रही हैं।