Sirsa candidate Kumari Selja accused of selling tickets, former Chhattisgarh MLAs attack

Sirsa प्रत्याशी Kumari Selja पर टिकट बेचने के लगे आरोप, Chhattisgarh Ex MLA का हरियाणा पूर्व कांग्रेस प्रभारी पर हमला

राजनीति सिरसा

Sirsa लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा(Kumari Selja) पर शनिवार को छत्तीसगढ़ से सिरसा पहुंचे पूर्व विधायकों(Chhattisgarh Ex MLA) के एक प्रतिनिधि मंडल ने बड़ा हमला बोला। पूर्व विधायकों ने सैलजा(Kumari Selja) पर भ्रष्टाचार को अंजाम देने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

बता दें कि Chhattisgarh Ex MLA एफ-ब्लॉक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व विधायकों ने प्रेस कान्फ्रेंस की। जिसमें कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सूरी, बालोबाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, दुलेश्वर चंद्रकर, अरुण सिंह, आलोक पांडे, ऊषा पटेल, वाणी राव, अजय बंसल, अनिता रोटे व तुलसी साहु सहित अनेक नेता मौजूद थे। इन सभी ने कांग्रेस के साथ साथ कुमारी सैलजा को कटघरे में खड़ा किया। पूर्व विधायकों ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में बतौर प्रभारी काम करते हुए कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण के मामले में भी उचित उम्मीदवारों की अनदेखी करते हुए सिर्फ पैसा देने वाले लोगों को टिकटें दी, जिसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में भारी नुकसान उठाना पड़ा।

सैलजा का छत्तीसगढ़ में हर जगह कमीशन फिक्स था कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सुरी ने कहा कि हमारा सिरसा में आने का मकसद केवल यही है कि यहां के मतदाताओं को इस बारे में जानकारी मिल सके कि आखिरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा खुद किस कदर भ्रष्टाचार में लिप्त रहती है।

Whatsapp Channel Join

कुमारी सैलजा के झांसे में न आएं लोग

उन्होंने कहा कि जब वें छत्तीसगढ़ की प्रभारी थीं तो उन्होंने वहां उन तमाम पार्टी नेताओं को निशाने पर रखा, जिन्होंने टिकट के एवज में इन्हें पैसा नहीं दिया। इसके अलावा चाहे शराब घोटला हो या कोयला घोटाला, हर मामले में कुमारी सैलजा का कमीशन फिक्स था। कुमारी सैलजा के झांसे में न आएं लोग इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी कहा कि सिरसा लोगों को कुमारी सैलजा के झांसे में आने की बजाए राष्ट्रहित की बात करने वाली पार्टी के समर्थन में मतदान करना चाहिए।

भ्रष्टाचारी पार्टी छोड़ी, भाजपा का थामा झंडा

वहीं लोगों ने कहा कि हम में से अधिकतर ने कांग्रेस इसीलिए छोड़ी, क्योंकि वहां सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की ही पूछ होती थी और ये सब कुमारी सैलजा के कारण ही हुआ। यही वजह रही कि उन्हें इस भ्रष्टाचारी पार्टी को छोडक़र देशहित में काम करने वाली भाजपा का झंडा थामना पड़ा।

अन्य खबरें