संयुक्त किसान मोर्चा (SKM), हिसार के आह्वान पर बाडोपट्टी टोल कमेटी कि मीटिंग राजूभगत सरसौद,ईश्वर वर्मा व सुजान सरपंच सोथा कि संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बाडोपट्टी टोल पर मीटिंग में BJP और उसके सहयोगी दलों को हारने के लिए सर्वसहमति से फैसला लिया गया।
SKM के नेताओं ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे । किसान संगठन के नेता किसी भी पार्टी का माइक और मंच साझा नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि जिताऊ उम्मीदवारों को वोट करेंगे।
बुधवार को SKM हिसार के नेता भी मीटिंग में शामिल हुए। इस मौके पर गांव-गांव जाकर BJP और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला लिया गया। गांव-गांव जाकर नुक्कड़ मीटिंग व जनसभाएं की जाएंगी।
19 सितंबर को गांव राजली के समुदायिक केंद्र में मीटिंग की जाएगी जिसमें बरवाला और आसपास के गांव के साथी किसान भी शामिल होंगे। किसी भी सूरत में बीजेपी की जाति-धर्म के ध्रुवीकरण कि कुटिल रणनीति का पर्दाफाश किया जाएगा।
किसानों- मजदूरों कि एकता बनाकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए कर गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे । 20 सितंबर को चौधरी घासीराम नैन कि पुण्य तिथि पर कलायत जिला जींद में किसान मजदूर महापंचायत में बाडोपट्टी टोल कमेटी से सैंकड़ों लोग शामिल होंगे। 21 सितंबर को गांव खरड़ के मेन चौक पर जनसभा करेंगे जिसमें बरवाला इलाके के किसान मजदूर शामिल होंगे।
आज मीटिंग में SKM के नेता डॉ करतार सिवाच, शमशेर सिंह नम्बरदार,संदीप सिवाच,राजीव मलिक,कुलदीप खरड़,सोमबीर चौधरीवास,कुलदीप बुड़ाक,कृष्ण नैन,धर्मवीर लोहान,नशीब सातरोड़,नरेश भ्याण,रामकेश नैन,सतबीर खेदड़,सरदानन्द राजली,धोला जेवरा,धर्मपाल बागड़ी,विष्णु सरपंच,रोहतास राजली,बलवान बैनीवाल,ऋषिकेश राजली, आजाद सुंडा,राजसिंह हसनगढ़,सोनू बोबुआ,राममेहर सोथा,प्रेम वकील,अंग्रेज बूरा तमाम किसान मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।







