Om Prakash Dhankhar

BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष OP धनखड़ के बेटे Ashutosh Dhankar पर जानलेवा हमला

राजनीति चंडीगढ़ पंचकुला हरियाणा

हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे पर गत देर रात कुछ युवकों ने हमला कर दिया। 2 गाड़ियों में आए बदमाशों ने सिर पर बेसबॉल बैट से वार किए। जिस कारण धनखड़ का बेटा घायल हो गया। सड़क पर लोगों की भीड़ जमा होता देख हमलावर मौके से भाग गए। Ashutosh Dhankar ने तुरंत मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी।

WhatsApp Image 2024 12 19 at 12.52.12 PM 1

इसके बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल क सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 12 19 at 12.52.25 PM

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने तीनों क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस को शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की एक टीम शहर में लगे सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में घटना की फुटेज खंगाल रही है।

Whatsapp Channel Join

घर से करीब 200 मीटर दूर हुआ हमला

WhatsApp Image 2024 12 19 at 12.52.12 PM

प्राप्त जानकारी अनुसार ओपी धनखड़ का बेटा आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहा था। घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी। दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन लड़के निकले। जिन्होंने आशुतोष के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होते देख आरोपी 2 अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।

अन्य खबरें