MOHANLAL BADOLI

BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का बयान: संतों के आगमन से सोनीपत की धरती पवित्र, केजरीवाल और हुड्डा पर कसा तंज

राजनीति सोनीपत हरियाणा

BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने सोनीपत में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय दी और विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला किया।

संतों के आगमन को लेकर किया बड़ा दावा
मोहनलाल बडोली ने सोनीपत में संतों के आगमन को लेकर कहा कि इससे सोनीपत की धरती पवित्र हो गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि संतों के संदेश का पालन करते हुए सोनीपत की जनता समाज में विशेष लाभ पहुंचेगी और अमल करेगी।

किसानों के दिल्ली कूच पर दिया विवादित बयान
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बडोली ने कहा, “दिल्ली किसने की है, किसान कहीं भी जा सकते हैं, उनका देश और प्रदेश है।” इस बयान ने राजनीति में हलचल मचाई, क्योंकि किसानों का प्रदर्शन अभी जारी है।

Whatsapp Channel Join

मोहन भागवत के बयान पर अपनी राय रखी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बोलते हुए बडोली ने कहा, “तीन बच्चे होने से समाज में और भी अच्छा होगा।” इसके साथ ही उन्होंने देश में उन्माद फैलाने वालों पर भी अपनी चिंता जताई और कहा कि ऐसे मुद्दों को समझने की आवश्यकता है।

अरविंद केजरीवाल पर कड़ा हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी और केजरीवाल झूठ बोलने वाले हैं। वह अच्छे से झूठ की बनावट करना जानते हैं।” यह टिप्पणी केजरीवाल की कई विवादास्पद बयानबाजियों को लेकर की गई थी।

हुड्डा परिवार के विवाद पर दी प्रतिक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी कोठी को खाली करने के मामले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपनी सरकारी कोठी खुद खाली कर देनी चाहिए, क्योंकि अब उनके पास कोई पद नहीं है।

सियासी गर्मी बढ़ाने वाला बयान
यह कार्यक्रम जहां एक ओर सोनीपत की धरती पर संतों के संदेश के प्रभाव को लेकर था, वहीं बडोली के विवादास्पद बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया।

अन्य खबरें