Hisar INLD candidate Sunaina Chautala

Hisar INLD candidate Sunaina Chautala बोलीं पूर्व सीएम हुड्डा को भी अंदर का डर इसलिए रख रहे दो चेहरे, हरियाणा सरकार जनता के लिए फेल

राजनीति हिसार

हिसार लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास न नीत है और न ही नियति है। अगर आप सरकार चलाते हो तो आपके पास दोनों का होना बेहद जरूरी है। सरकार की नियत अच्छी होती तो 3 काले कानून कभी न लाते। उन्होंने कहा कि अंदर का डर तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी लगता है, इसलिए वह दो चेहरे रखते हैं।

सुनैना चौटाला हिसार लोकसभा क्षेत्र के आदमपुर हलके के एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान सिटी तहलका के संवाददाता से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज आदमपुर हलके के दौरे के दौरान लोगों ने उनका स्वागत करने के साथ इनेलो में आस्था जताई है। इस दौरान सुनैना चौटाला ने ट्रैक्टर चलाकर इनेलो का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर किसान की शान है। यह किसान और कमेरे वर्ग का माध्यम है। मैं भी एक किसान की बेटी हूं, इसलिए इससे अच्छा प्रचार का कोई माध्यम नहीं हो सकता। सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार की नीत भी अच्छी नहीं है। अगर अच्छी होती तो सरकार बेरोजगारी और महंगाई दोनों को कम करती। उन्होंने कहा कि यह सरकार अडाणी-अंबानी के लिए कामयाब है, लेकिन जनता के लिए बिल्कुल फेल है।

सुनैना 1

वहीं इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा ने हलका विधायक भव्य और बिश्नोई परिवार के साथ पहले ही बहुत कुछ कर दिया। उन्होंने हमेशा कहा है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको भाजपा ने ठगा नहीं। पहली बात पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुलदीप बिश्नोई को वादा किया था कि भव्य को मंत्री पद दिया जाएगा, लेकिन भाजपा अपने ही वादे से पीछे हट गई। इसके बाद मनोहर लाल हिसार में आकर ही पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की गरिमा को ठेस पहुंचाकर गए। उन्होंने कहा कि नेता चाहे विपक्ष का हो, लेकिन गरिमा हर नेता की होती है। सुनैना चौटाला ने कहा कि आज भव्य बिश्नोई स्पीचलेस इसलिए है कि भाजपा सरकार उन्हें भी ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

Whatsapp Channel Join

सुनैना 4

सुनैना ने कहा कि अगर भाजपा सरकार मुकाबला ही करना चाहती है तो विकास कार्य के नाम पर करे। भजनलाल ने हिसार लोकसभा क्षेत्र को गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी जैसी सौगात दी है। साथ ही इनेलो की ओर से देवीलाल ने चरण सिंह यूनिवर्सिटी जैसी कई सौगात देकर जनता को सौगात दी है। अगर भाजपा को मुकाबला ही करना है तो विकास के नाम पर करे। वहीं इनके अधिकारी खुद पंचकूला में नोटों से भरी अटैचियां लेते हुए पकड़े गए हैं। अडाणी-अंबानी जैसों के 5 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए गए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को बोलने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए।

सुनैना 3

वहीं इनेलो प्रत्याशी ने अग्निवीर योजना पर भाजपा प्रत्याशी के किए गए विरोध पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवा वर्ग को जलाने के लिए है और यह योजना युवाओं को भटकाने वाली है। उन्होंने कहा कि 18 से 22 साल की उम्र युवा वर्ग के लिए सही लाइन पकड़ने की उम्र है, जबकि सरकार युवा वर्ग को इस उम्र में भटकाने का काम कर रही है। वहीं अग्निवीर योजना में युवा को साढ़े 4 साल में ही रिटायर कर दिया जाता है, जिससे उसकी सारी उम्र खराब हो जाएगी। रणजीत चौटाला इस बात का जवाब इसलिए नहीं दे पाए कि वह भाजपा के पास बैठे हैं।

सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में यह ऐसी सरकार है, जो बोलेगा वो अंदर जाएगा। इतना ही नहीं, अंदर जाने का डर तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लगा है, इसलिए वो भी दो चेहरे रखते हैं। एक चेहरा कांग्रेस को दिखाने के लिए है, जबकि दूसरा चेहरा भाजपा की मदद के लिए है। उन्होंने प्रदेश की सीटों के बंटवारे में इस बात को सिद्ध कर दिया है। वहीं सुनैना चौटाला ने कहा कि अगर प्रदेश में आज जनता की कोई लड़ाई लड़ रही है तो वह सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल ही है।

अन्य खबरें