Suraj Pal Ammu resigned from BJP

BJP से सूरज पाल अम्मू ने दिया इस्तीफा, नाराजगी की बताई ये वजह

राजनीति हरियाणा

लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में BJP को झटका लगा है। हरियाणा बीजेपी में राजपूत समाज के बड़े नेता सूरज पाल अम्मू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ये फैसला बीजेपी उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला की राजपूत समाज को लेकर किया है। अपने इस्तीफे पर सूरज पाल अम्मू ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी की वजह बताई।

उन्होंने पत्र में अम्मू ने कहा कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार द्वारा क्षत्रिय समाज के बारे में टिप्पणी करने के बाद उन्हें प्रत्याशी बनाना और उन्हें संरक्षण देने से मन दुखी है और इसी दुखी मन के साथ आज मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं’।

जेपी नड्डा को लिखे पत्र में सूरज पाल अम्मू ने ये भी लिखा, “मैंने 34 साल तक पार्टी के लिए निस्वार्थ काम किया, उसके बावजूद कभी टिकट की अभिलाषा नहीं रखी, लेकिन साल 2014 के बाद से राजनीति में भी क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व कम किया जा रहा है। इसके अलावा कद्दावर नेताओं को भी पार्टी से दरकिनार किया जा रहा है।” इतना ही नहीं इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “पद्मावत फिल्म की रिलीज के समय क्षत्रिय समाज के सम्मान को बचाने के लिए सड़कों पर उतरे नौजवानों पर जबरन मुकदमे दर्ज कर हमारे हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने की कार्रवाई बीजेपी शासित प्रदेशों में की गई।”

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें