Surjewala vented his anger

Kaithal में सुरजेवाला ने बिजली कमी की BJP पर निकाली भड़ास, बोलें खेती समेत धंधे चौपट

राजनीति कैथल

Kaithal में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला(Surjewala) को भाजपा(BJP) सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरा है। भाजपा(BJP) सरकार पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में भयंकर बिजली संकट(Power crisis) के चलते लोग बूंद-बूंद पीने के पानी को भी तरस रहे हैं। उद्योग-धंधे चौपट(industries and businesses are ruined) हैं व बर्बादी की कगार पर हैं। भाजपा सरकार चैन की नींद सो रही है।

सुरजेवाला ने कैथल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप और दूसरी तरफ भयंकर बिजली संकट है। न ट्यूबवेल के लिए बिजली है, और न घरों में बिजली। भाजपा सरकार चैन की नींद सोए पड़ी है। उन्होंने कहा कि 10 साल में भाजपा व जजपा सरकार ने हरियाणा में एक यूनिट भी बिजली पैदा नहीं की। हरियाणा में आज के दिन भी लगभग 2000 मेगावॉट बिजली की कमी है, पर भाजपा सरकार ने अपने निकम्मेपन के चलते बिजली खरीद व उपलब्धता की कोई तैयारी ही नहीं की। अब औने-पौने दामों में खजाने को चूना लगा बिजली खरीदने की कोशिश की जा रही है।

Surjewala vented his anger - 2

इसे कहते हैं प्यास लगने पर कुआं खोदना। यह शासन की टोटल फेलियर नहीं तो क्या है। कहा कि यही नहीं, नतीजा यह भी है कि अगले आने वाले सालों में बिजली समस्या और भयंकर हो जाएगी। हरियाणा में पावर पर्चेज सेंटर का तो यह भी कहना है कि साल 2027-28 तक हरियाणा में 2,080 मेगावॉट बिजली की भयंकर कमी होगी, जो 2037-38 तक बढ़कर 5,968मेगावॉट हो जाएगी। असली स्थिति इससे भी भयंकर है। साल 2025-26 में ही हरियाणा में बिजली की कमी 2000 मेगावॉट है, जो साल 2027-28 तक बढ़कर 3000-3500 मेगावॉट हो जाएगी। पर 10 साल से एक यूनिट बिजली पैदा नहीं करने वाली सरकार बेपरवाह भी है, लापरवाह भी है।

Whatsapp Channel Join

Surjewala vented his anger - 3

अन्य खबरें