Delhi Liquor Scam Case : तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के बीच दुरियां बनाने का काम किया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पत्नी सुनीता केजरीवाल की मुलाकात पर रोक को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। आप नेता का कहना है कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है। जेल में केंद्र के इशारे पर नियम ताक पर रखे जा रहे हैं। आप का कहना है कि तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री केजरीवाल की जान को खतरा है।
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। अरविंद केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए एफिडेविट में गिरफ्तारी को गलत बताया गया है। एफिडेविट में कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पास एक भी ऐसा बयान और सबूत नहीं हैं, जिससे यह साबित होता हो कि सबूतों को नष्ट किया है। केजरीवाल की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने में लगी है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 30 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद दोनों की मुलाकात हो सकती है। जेल में दोनों की यह दूसरी मुलाकात होगी। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनावी अभियान के बारे में चर्चा हो सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब, दिल्ली, गोवा, गुजरात सहित अन्य राज्यों के लिए कुछ संदेश दे सकते हैं। साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं।
वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी से मिलने की इजाजत को रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात होने वाली थी। हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने मुलाकात रद्द करने का अभी कोई कारण नहीं बताया है। जेल नियम के मुताबिक एक बार में दो लोग केजरीवाल से जेल में मुलाकात कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि सुनीता दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जाने वाली थी। तिहाड़ सूत्रों की मानें तो आतिशी सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जेल पहुंच सकती है। करीब एक सप्ताह पहले यह बैठक तय की गई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की केजरीवाल के साथ बैठक तय की गई है।
उधर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि पहले से फिक्स दो बैठक हो जाने के बाद सुनीता केजरीवाल को अपने पति अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी जाएगी। यानि वह मंगलवार के बाद उनसे मिल सकेंगी। जेल मैनुअल के मुताबिक एक सप्ताह में 2 मुलाकात की इजाजत होती है. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक केजरीवाल की पत्नी सुनीता अब तक तिहाड़ जेल में उनसे 4-5 मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन जेल मैनुअल सबके लिए लागू है, चाहे कोई आम हो या खास आदमी हो।
वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा दिए जाने के बाद सियासत गरम है। कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। लवली के इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है। लवली ने गठबंधन पर सवाल खड़े किए हैं। जिस पर सोमवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, वह इस मामले को देख रहे हैं।