Haryana Politics

Haryana Politics : जजपा नेता Digvijay Chautala का ग्रामीणों ने किया घेराव, ग्रामीण बोलें बाद में बजा लेना स्पीकर, BJP-JJP गोबैक के लगाए नारे

राजनीति हिसार

Haryana Politics : हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला प्रचार के तहत अग्रोहा हलके के गांव सिवानी में पहुंचे। वह गांव में प्रवेश करने वाले ही थे कि ग्रामीणों ने उनका गांव के बाहर ही घेराव कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जजपा नेता भाजपा की गोद में जा बैठे। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में किसानों के कोई काम नहीं करवाए गए। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं, लेकिन सरकार ने किसानों की फिर भी सुनवाई नहीं की।

इस दौरान ग्रामीणों ने जजपा नेता दिग्विजय चौटाला को गांव में प्रवेश भी नहीं करने दिया। ग्रामीणों ने गांव के गेट पर ही दिग्विजय चौटाला को काफी देर तक रोके रखा। किसानों ने जजपा नेता से अनेक सवाल-जवाब किए। वहीं किसानों ने आवाज उठाते हुए कहा कि जजपा नेता भाजपा सरकार के साथ गठबंधन के दौरान कहा थे, जब किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों को अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों और नेताओं के दरवाजे खटखटाने पड़ रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

दिग्विजय चौटाला 2

वहीं ग्रामीणों ने रोष जताते हुए भाजपा-जजपा गेबैक के नारे भी लगाए। इससे पूर्व गाड़ी में स्पीकर चलने पर ग्रामीणों ने कहा कि स्पीकर तो बाद में बजा लेना, लेकिन भाजपा-जजपा के किसी नेता को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान कुछ लोगों ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी। न ही दिग्विजय सिंह चौटाला को गांव में प्रवेश करने दिया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें