Punjab के कपूरथला जिले में घने कोहरे के कारण एक मिनी बस ने बाइक रेहड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल था। जबकि, डेढ़ साल की बच्ची समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद रावलपिंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
रावलपिंडी थाना के एसएचओ कृपाल सिंह के मुताबिक, सुबह करीब 9:30 बजे बलवीर कॉलोनी से एक परिवार के पांच सदस्य बाइक रेहड़ी पर सवार होकर फगवाड़ा से होशियारपुर लौट रहे थे। हादसे में मृतकों की पहचान गरीबदास, उनकी सास फूलवती और तीन साल के बच्चे मनप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने मिनी बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
एनसीआर में प्रदूषण के चलते डीसी को स्कूल बंद करने का अधिकार
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण सरकार ने एनसीआर के जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद करने की संभावना जताई है। सरकार ने पहले ही डिप्टी कमिश्नरों को अधिकार दिया है कि वे प्रदूषण और धुंध के हालात को देखकर स्कूल बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण ग्रैप 3 लागू हो चुका है।
एनसीआर के 14 जिलों में धुंध का असर
हरियाणा के 14 जिले, जिनमें गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं, इस वक्त धुंध की चपेट में हैं। पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में स्कूल बंद करने की खबरें आई थीं, हालांकि इस संबंध में अधिकारियों की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पंजाब के 14 जिलों में येलो अलर्ट
पंजाब में 14 जिलों, जिसमें अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा और संगरूर शामिल हैं, में आज भी घने कोहरे का असर रहेगा। कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है।
चंडीगढ़ में प्रदूषण में हल्का सुधार
चंडीगढ़ में प्रदूषण में हल्का सुधार देखा गया है। अब यह रेड अलर्ट से बाहर निकल आया है। हालांकि, चंडीगढ़ के सेक्टर 22, सेक्टर 23 और सेक्टर 53 में क्रमशः एक्यूआई 232, 294 और 257 दर्ज किया गया है, जो कि खराब स्तर पर है।
भिवानी में एक्यूआई 579 तक पहुंचा
हरियाणा के आठ शहरों में प्रदूषण के हालात बेहद खराब हैं। भिवानी में एक्यूआई 579 तक पहुंच चुका है, जो कि बहुत ही गंभीर स्थिति है। इसके अलावा बहादुरगढ़ का एक्यूआई 483, हिसार का 407, मुरथल का 349, जींद का 327, कैथल का 296, गुरुग्राम का 241 और कुरुक्षेत्र का 230 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, पंचकूला में प्रदूषण का स्तर सबसे कम रहा, जहां एक्यूआई 71 दर्ज किया गया, जो कि अच्छे स्तर पर है।