Haryana सरकार द्वारा सोनीपत के राई में स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय को बड़ी सौगात दी है। राई खेल यूनिवर्सिटी से किया गया कोचिंग का डिप्लोमा (पीजीडीएससी) अब प्रतिष्ठित संस्थान नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल (एनआईएस), पटियाला और देश भर के अन्य यूजीसी-मान्यता प्राप्त खेल विश्वविद्यालयों द्वारा दिए जाने वाले खेल कोचिंग डिप्लोमा के बराबर माना जाएगा। खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर ऐतिहासिक निर्णय सरकार दवारा लिया गया है।
हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का गठन के विधानसभा के अधिनियम 21, 2022 के तहत स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई का डिप्लोमे को एनआईएस पटियाला के समान माना जाएगा। वहीं प्राइवेट अच्छे खेल संस्थान को भी राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से नियमों के आधार पर मान्यता मिल सकेगी।
गौरतलब है कि हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी राई में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया। अब हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म को दिनांक 15 जुलाई, 2024 तक भर सकेंगें। खेल यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों को अन्य प्रमुख संस्थानों के स्नातकों के बराबर ही भविष्य बनाने और आगे बढ़ने में सक्षम बनाएगी। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक कुमार पूर्व डीजीपी और आईपीएस अधिकारी ने सरकार के इस निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया।







