Punjab के जालंधर में पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जिसमें दोनों ओर से फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम हथियार बरामद करने के लिए बदमाशों को जालंधर कैंट के नंगर करारखां गांव लेकर गई थी। जब पुलिस ने आरोपियों से हथियार उठाने के लिए कहा, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाशों को उनके पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बदमाशों से एक जर्मन मेड रिवॉल्वर, एक चाइनीज पिस्टल और तीन अन्य अवैध हथियार सहित कई कारतूस बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही रंगदारी, हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विरोधी गैंग के 4-5 लोगों को निशाना बनाने के लिए हथियार लाए थे।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आदमपुर निवासी हरिंदर सिंह और जालंधर कैंट निवासी सुखमनजोत सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों गैंगस्टर लॉरेंस और बिन्नी गुर्जर के सीधे संपर्क में थे और पिछले ढाई साल से उनके लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने होशियारपुर और लुधियाना के दो व्यापारियों से फिरौती की मांग की थी। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को सिविल अस्पताल जालंधर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।







