- गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की ईमेल धमकी, SGPC को भेजा गया संदेश।
- सुरक्षा एजेंसियों ने डॉग और बम स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की, BSF और पुलिस कमांडो तैनात।
- SGPC सचिव ने कहा- यह धमकियाँ डर फैलाने और एकता को तोड़ने की साजिश हैं, सरकार सख्त कार्रवाई करे।
पंजाब के अमृतसर में स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की ईमेल आईडी पर भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई, जिसमें पाइपों में RDX भरकर मंदिर परिसर में विस्फोट करने का दावा किया गया है।

हालांकि, सुरक्षा कारणों से इस ईमेल की सामग्री और शब्दों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। धमकी मिलने के तुरंत बाद अमृतसर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा गया और पूरे परिसर की गहन जांच की जा रही है।
गोल्डन टेंपल की सुरक्षा के मद्देनजर BSF और पंजाब पुलिस के कमांडो को तैनात कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी इसी तरह की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है।
SGPC सचिव प्रताप सिंह ने इस धमकी को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यह कुछ शरारती तत्वों की करतूत है जो केवल गोल्डन टेंपल ही नहीं, बल्कि अन्य धर्म स्थलों को भी निशाना बनाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का कोई धर्म नहीं होता, वे समाज में डर का माहौल बनाना चाहते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि धमकी देने वाले को जल्द से जल्द ट्रेस कर सख्त सजा दी जाए।
प्रताप सिंह ने संगत को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोग पहले की तरह श्रद्धा से माथा टेकने आ रहे हैं और गुरुघर में कीर्तन सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थल शांति और एकता का प्रतीक है, और यहां इस तरह की सोच भी पाप है।
गौरतलब है कि मई 2023 में भी गोल्डन टेंपल के पास तीन दिन लगातार धमाके हुए थे, जिनमें से दो धमाके हेरिटेज स्ट्रीट पर हुए थे। ये धमाके कम तीव्रता के थे, लेकिन उन्होंने पूरे शहर में दहशत का माहौल बना दिया था।
इन्हीं पुराने अनुभवों को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बार की ईमेल धमकी को अत्यंत गंभीरता से ले रही हैं और पूरे इलाके में शांति बनाए रखने के लिए चौकसी बरती जा रही है। फिलहाल शहर में हाई अलर्ट है और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।