पंजाब के नेता के काफिले से मिला हिमाचल से गायब लग्जरी वाहन 1

पंजाब के नेता के काफिले से मिला हिमाचल से गायब लग्जरी वाहन, जानें

पंजाब

 

  • वाहन ठगी मामले में अब तक 8 वाहन बरामद, 27 अभी भी लापता
  • 99 वाहनों की धोखाधड़ी में मास्टरमाइंड की तलाश जारी, पुलिस जांच तेज

Missing Vehicles Investigation:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पुलिस को लंबे समय से लापता एक लग्जरी वाहन की तलाश थी, जिसे आखिरकार पंजाब के एक नेता के काफिले से बरामद कर लिया गया। इस वाहन को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संबंधित मालिक को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, क्योंकि जिले में वाहनों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।

कांगड़ा पुलिस ने अब तक ज्वालामुखी के खुंडियां से गायब 6 और नगरोटा बगवां से गायब 2 वाहनों को बरामद कर लिया है, लेकिन अभी भी 27 वाहन लापता हैं। जिले के विभिन्न पुलिस थानों में वाहन चोरी और ठगी के मामलों में अब तक 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

इस ठगी के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, कांगड़ा के एक व्यक्ति ने वाहन ठगी के मास्टरमाइंड के साथ मिलकर एक फर्म बनाई और कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर के लोगों से मासिक किराए पर 99 वाहन लिए। कंपनी संचालक ने वाहन मालिकों को यह लालच दिया कि उन्हें हर महीने 30 से 40 हजार रुपये किराया मिलेगा, जबकि पेट्रोल-डीजल और चालक का खर्च कंपनी वहन करेगी। इस प्रलोभन में आकर करीब 35 लोगों ने बैंक से लोन लेकर नए वाहन खरीदे और अस्थायी नंबर मिलते ही कंपनी को सौंप दिए।

Whatsapp Channel Join

अब हालात यह हैं कि वाहन मालिकों को न तो मासिक भुगतान मिल रहा है और न ही उनके वाहन वापस किए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इनमें से कई वाहन उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में बेचे जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अब तक 8 वाहन बरामद किए जा चुके हैं और शेष वाहनों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।