Major accident in Abohar Punjab

Punjab Abohar में बड़ा हादसा, PRTC बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत, Overbridge से गिरकर बस पलटी

पंजाब यमुनानगर

पंजाब के अबोहर में सुबह के समय पीआरटीसी बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत होने का मामला सामने आया है। इसके बाद बस ओबरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिर गई, जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली के 3 टुकड़े हो गए। घटना में बस और ट्रैक्टर ट्रॉली चालक घायल हो गए। घटना में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें फरीदकोट मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। घटना के समय बस में करीब 15 सवारियां बैठी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस चालक गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह सुबह करीब 5:15 बजे अबोहर से मलोट की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गोविंदगढ़ के नजदीक पहुंचे तो अचानक उसकी बस की लाइट बंद हो गई और आगे पुल की लाइट भी बंद थी। जिस कारण उसे सड़क पर आगे जा रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया। गुरप्रीत का कहना है कि अंधेरा होने के कारण उसकी बस ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई। जिससे दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और बस ओबरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 4 फीट ऊंचाई से नीचे गिरकर पलट गई।

घटना में बस चालक गुरप्रीत सिंह के अलावा ट्रैक्टर ट्राली पर सवार राजस्थान के गांव गदर खेड़ा निवासी भगत सिंह और गांव दौदा निवासी सुखपाल सिंह पुत्र बोहड सिंह घायल हो गए। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने भगत सिंह और सुखपाल सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया।

Whatsapp Channel Join

गुरप्रीत सिंह का कहना है कि घटना के समय बस में करीब 15 सवारियां बैठी हुई थी। इस दौरान बस में सवार एक महिला सवारी को भी हल्की चोट आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली के तीन टुकड़े हो गए, जबकि बस का भी भारी नुकसान हुआ है। गनीमत की बात यह है कि घटना के वक्त बस पुल की ज्यादा ऊंचाई पर नहीं थी। अन्यथा बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।