Punjab के मोगा में 26 फरवरी को कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई में परेशानी आ सकती है। एस.डी.ओ. साऊथ बलजीत सिंह ने जानकारी दी कि सिंघांवाला बिजली घर से जुड़े 11 के.वी. फीडर वेदांत नगर और परवाना नगर में मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें वेदांत नगर, परवाना नगर, राजिंदरा एस्टेट, शाम विहार, बुकनवाला रोड, घल्लकलां रोड, न्यू परवाना नगर, लाइन वाली साइड, न्यू गीता कॉलोनी, गली नंबर 10, 11, 12, बघेआना बस्ती, एकता नगर और बाबा मल्ल सिंह नगर शामिल हैं।