Punjab सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इसके तहत 20 नवंबर से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं, जबकि जेईई मेन्स की कोचिंग पिछले सप्ताह से जारी है।
नीट की तैयारी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं रोज शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक ऑनलाइन लगेगी। इसके अलावा, 11 नवंबर से स्कूल समय में भी इन विषयों का पीरियड दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 20 मिनट तक चल रहा है।
जेईई मेन्स की तैयारी के लिए आईआईटी कानपुर ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह सॉफ्टवेयर छात्रों को परीक्षा की बेहतरीन तैयारी में मदद करेगा। सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम स्थापित किए गए हैं, जहां छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ अन्य जरूरी विषयों की कोचिंग दी जाएगी।
यह कोर्स डेढ़ से चार महीने की अवधि का होगा। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस योजना पर विशेष ध्यान दें और समय-समय पर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें ताकि छात्रों को परीक्षा की प्रभावी तैयारी करवाई जा सके।