Punjab & Haryana हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के एडवोकेट आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले पर कड़ा रोष प्रकट किया है और इसकी कड़ी निंदा की है। बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जसदेव सिंह बरार और मानद सचिव श्रवण सिंह टिवाना ने एक बयान में कहा कि हमले के आरोपियों को कानूनन कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन अपने साथी एडवोकेट आशुतोष धनखड़ के साथ खड़ी है और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि आशुतोष अपने कार्यालय से घर जा रहे थे जब असामाजिक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया। श्री बरार ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है और आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे असामाजिक तत्वों को कड़ा सबक मिले और आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस करे।