Punjab Panchayat Election

Punjab Panchayat Election: सरपंच पद के लिए 52825 उम्मीदवार, पंच पद के लिए भी भारी संख्या में आवेदन

पंजाब देश राजनीति

Punjab Panchayat Election: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, खासकर सरपंच पद के लिए। इस बार 13229 सरपंच पदों के लिए कुल 52825 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जो 2018 के मुकाबले ज्यादा है। 2018 में 49261 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए नामांकन भरे थे। इसी तरह पंच पद के लिए 166338 लोगों ने आवेदन किया है, जो 2018 में 165453 थे।

गुरदासपुर जिले में सरपंच पद के लिए सबसे ज्यादा 5317 आवेदन हुए हैं और पंच पद के लिए 17484 नामांकन भरे गए हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर हंगामे और धक्का-मुक्की की घटनाएं भी सामने आई हैं।

जिलावार सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन

Whatsapp Channel Join

जिलासरपंच पद के आवेदनपंच पद के नामांकन
अमृतसर377014860
बठिंडा15595186
बरनाला7742297
फतेहगढ़ साहिब16024720
फरीदकोट11183377
फिरोजपुर32669095
फाजिल्का25916733
गुरदासपुर531717484
होशियारपुर441912767
जालंधर303110156
कपूरथला18115953
लुधियाना375313192
मनसा11253466
मालेरकोटला6492233
मोगा12374688
मोहाली14463890
श्री मुक्तसर साहिब16265223
एसबीएस नगर15664960
पटियाला429611688
पठानकोट18774261
रूपनगर21925490
संगरूर20166099
तरनतारन17848520

पंजाब में 1.33 करोड़ से अधिक मतदाता

पंजाब में कुल 1,33,97,932 मतदाता हैं, जिनके लिए 13937 ग्राम पंचायतों में 19110 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। हर ग्राम पंचायत में 5 से 13 पंच और एक सरपंच होते हैं। वोटर लिस्ट 4 सितंबर तक अपडेट की गई थी।

पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहे चुनाव

इस बार पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहे हैं। सरपंच और पंचों के लिए अलग-अलग विशेष सिंबल दिए गए हैं। जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए भी अलग-अलग 32 फ्री सिंबल जारी किए गए हैं। पंचों के लिए 70 और सरपंचों के लिए अलग से सिंबल दिए गए हैं।

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका

पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के चुनाव न होने पर एक जनहित याचिका (PIL) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने जल्द चुनाव करवाने की बात कही, जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई।

अन्य खबरें