Punjab में पिछले एक महीने से दोमोरिया पुल रेल अंडरब्रिज को चौड़ा करने का कार्य लगातार जारी है, जिसके कारण रास्ता बंद कर दिया गया है। घंटाघर को सिविल लाइन इलाके से जोड़ने वाला यह पुल अब बंद है, जिसके कारण ट्रैफिक का दबाव लक्कड़ पुल रेल ओवरब्रिज पर बढ़ गया है।
समय बचाने के चक्कर में लोग भदौड़ हाउस से रांग साइड लक्कड़ पुल रेल ओवरब्रिज पर चढ़ने लगे हैं, जिससे वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या और भी बढ़ गई है, साथ ही हादसों का खतरा भी बढ़ चुका है। इस बढ़ती समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बोर्ड लगवाए हैं ताकि लोग जागरूक हो सकें।
यदि इसके बावजूद लोग रांग साइड से गाड़ी चलाना जारी रखते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी और नो एंट्री में वाहन लेकर जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाएगी।
विंटर सीजन के कारण घंटाघर और चौड़ा बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है, और दोमोरिया पुल रेल अंडरब्रिज बंद होने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो चुकी है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस और निर्माण कंपनी के वालंटियर्स की मौजूदगी के बावजूद लोग बिना किसी डर के रांग साइड ड्राइविंग कर रहे हैं। अब पुलिस ने इस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।