BRIBE

Punjab विजिलेंस टीम के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, दबोचा रिश्वतखोर ASI

पंजाब देश

Punjab विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान बुधवार को थाना समराला में तैनात रहा सहायक सब इंस्पेक्टर सिकंदर राज को 18 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना दोराहा जिला लुधियाना के पुलिस स्टेशन में तैनात है।

विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला सेक्टर 32-ए चंडीगढ रोड, लुधियाना के निवासी रिवंदर सिंह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने बयान दर्ज करवाया था कि 13 मार्च 2021 को उसका ड्राइवर राजदीप सिंह निवासी खडूर साहिब, तरनतारन, जिला तरनतारन और हेल्पर बिरजू, निवासी संजय गांधी कॉलोनी, लुधियाना नजदीक नीलो पुल समराला में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उस दिन थाना समराला से ए.एस.आी. सिंकदर राज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को थाने ले गए।

इसके बाद ए.एस.आई सिकंदर राज ने शिकायतकर्ता से उसके ड्राइवर के खिलाफ जमानत देने, उसके वाहने में लदे सामान को छुड़ाने और उसके ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर देने, उसके वाहन में लदे सामान को छुड़ाने और उसके ड्राइवर के खिलाफ दर्ज दुर्घटना मामले से बरी करने के बदले में 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी। अंतत सौदा 18 हजार रुपये में तय हुआ। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगने के संबंध में हुई बातचीत को रिकार्ड कर सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरों को सौंप दी। उक्त आरोपी को ब्यूरो की लुधियाना रेंज टीम द्वारा आज दोराहा से गिरफ्तार कर लिया गया और कल अदालत में पेश किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें