टोहाना में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे Rakesh Tikait ने स्पष्ट किया कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की पंचायतों का कोई आपसी संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि खनौरी आंदोलन वहां की स्थानीय कमेटी चला रही है, जबकि यहां SKM की एक दिन की पंचायत है।
टिकैत ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगली पंचायत 7 जनवरी को पूरे देश में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई नया धरना-आंदोलन शुरू नहीं किया गया है, केवल मीटिंगों के जरिए समस्याएं उठाई जा रही हैं। अगर सरकार बात नहीं मानती तो आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
खनौरी आंदोलन पर टिकैत ने कहा कि वहां की कमेटी अलग है और वह आंदोलन चला रही है। उनके समर्थन के सवाल पर टिकैत ने कहा कि वे वहां गए थे और नेताओं से मुलाकात की थी, लेकिन अनशन खत्म करने का निर्णय उनकी कमेटी लेगी।टिकैत ने एमएसपी गारंटी कानून को लेकर कहा हमारी प्रमुख मांग है कि यह कानून लागू हो। सरकार द्वारा लाए गए नए ड्राफ्ट का किसान विरोध कर रहे हैं।