पंजाब पुलिस के SHO के द्वारा महिला कॉन्स्टेबल का रेप करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एसएटचओ के खिलाफ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसकी तालाश की जुट गई है।
पीड़िता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मुल्लापुर दाखा थाने में तैनात है। वहां का SHO कुलविंदर उसके साथ काफी समय से अश्लील हरकतें करता आ रहा था। रेप से पहले उसकी वीडियो बनाई। फिर उसे डराया और धमकाया कि अगर वह शोर मचाएगी या पुलिस से शिकायत करेगी तो वह उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
साथ ही महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि SHO कुलविंदर सिंह 2 दिन पहले उसे अपने बच्चों और पत्नी से मिलवाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर अपने फार्म हाउस पर ले गया। जब वह फार्म हाउस पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। जहां पर उसका रेप किया गया। जिसके बाद कुलविंदर सिंह वहां से फरार हो गया। महिला ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने SHO के खिलाफ मामला दर्ज करके तालाश शुरू कर दी है।