Sunanda Sharma's shocking revelation after Pinky Dhaliwal's arrest, know why she thanked CM Bhagwant Mann

पिंकी धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनंदा शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्यों किया CM भगवंत मान का धन्यवाद

पंजाब

मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने म्यूजिक निर्माता पिंकी धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक पोस्ट शेयर कर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया और मटौर थाने में एफआईआर दर्ज की। इस मामले में महिला आयोग की भी एंट्री हुई, जिसके बाद पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई।

सुनंदा शर्मा ने अपने पोस्ट में बताया कि यह मामला सिर्फ कांट्रैक्ट या पैसे का नहीं है, बल्कि यह एक संघर्ष की कहानी है। उन्होंने लिखा, “यह एक ऐसा मसला है जो मुझे बीमार बना गया, और ये हर उस आर्टिस्ट का मसला है जो एक मिडल क्लास परिवार से सपने लेकर आता है और ऐसे मगरमच्छों के जाल में फंस जाता है। ये लोग हमारी मेहनत से अपना घर भरते हैं और हमसे भिखारियों जैसा व्यवहार करते हैं। अगर कुछ कहो तो कहते हैं कि ‘तुम्हें रोजी-रोटी मैंने दी है, तुम तो चप्पलों में आई थी।'”

सुनंदा ने आगे कहा, “इसने मुझे इतना मानसिक रूप से परेशान किया कि मैं कमरे में जाकर रोती थी और कई बार खुदकुशी करने की कोशिश की। फिर भी मैं हंसते हुए लोगों के सामने आती रही। मैंने यह समझा कि अगर मैंने रोते हुए सबको दिखाया, तो मैं एक मगरमच्छ के जाल से निकलकर दूसरे मगरमच्छ के जाल में फंस जाऊंगी।”

Whatsapp Channel Join

13 18 326322940sunanda sharma

सुनंदा ने यह भी कहा कि वह अब सभी को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं। उन्होंने लिखा, “यह दौर हमारा है, हमारी मेहनत का फल हमें ही मिलना चाहिए। एकजुट होने का समय है। सरकार हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी है।”

इसके साथ ही सुनंदा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं सीएम साहब को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरी बात सुनी, मेरी आवाज को तवज्जो दी और मेरी और समाज की मदद की। उन्होंने सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन तमाम लड़कियों की बात सुनी है जो कभी अपने हक के लिए नहीं बोल पाईं।”

सुनंदा ने पंजाबी मीडिया का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया और उसे सही जगह तक पहुंचाया।

read more news