road accident

Punjab में ट्रक ने नाबालिग को कुचला, मौत, परिजनों ने किया रोड़ पर हंगामा

पंजाब हरियाणा

Punjab के जालंधर में एक 14 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है। बच्चे की मौत हो गई है। मृतक का नाम रौनित था, जो बस्ती शेख के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंची। रौनित के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई की।

मृतक के भाई तजिंदर कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बस्ती शेख में रहता था। रौनित चाचा को रोटी देने के लिए सुबह घर से निकला था। जब ज्यादा देर तक वह घर नहीं लौटा तो मां को चिंता होने लगी। इसके बाद तजिंदर ने अपने भाई को फोन किए, मगर किसने फोन नहीं उठाया।

कई बार फोन करने के बाद एक व्यक्ति ने फोन उठाया और उसने बताया कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है और आप जल्द मौके पर आ जाएं। तजिंदर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो भाई की मृत्यु हो चुकी थी। तजिंदर ने बताया कि रौनित सतनाम धर्म स्कूल में पढ़ता था और उसकी उम्र करीब 14 साल थी। वह अपनी एक्टिवा से घर से निकला था। रौनित की मौत का पता चलते ही पूरा परिवार और उनके साथ मोहल्ला वासी मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उन्होंने काला सिंघा रोड चुंगी के पास जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे थाना डिवीजन नंबर-5 के एसएचओ भारत भूषण ने किसी तरह परिवार को शांत करवाया और मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन किया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें