parveen jain

Panipat में समाज सेवा संगठन ने मनाया चारों साहबजादों का शहीदी दिवस, बुजुर्गों को वितरित किए गर्म कपड़े

धर्म-कर्म पानीपत

Panipat: समाज सेवा संगठन द्वारा 25 दिसम्बर, बुधवार को वार्ड 11 स्थित बुजुर्ग आश्रम में बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने इस अवसर पर कहा कि 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक वे चारों साहबजादों का शहीदी दिवस मना रहे हैं।

प्रवीण जैन ने कहा कि हमें क्रिसमस नहीं, बल्कि साहबजादों का शहीदी दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार बलिदान कर दिया और यही कारण है कि हम आज हिंदू धर्म से जुड़े हुए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकते थे, इसलिए भगवान ने माँ-बाप बनाए। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की सेवा भगवान से बढ़कर है, क्योंकि बुजुर्गों में ही भगवान निवास करते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने माँ-बाप की सेवा करें, न कि उन्हें आश्रम में भेजें।

संगठन की आगामी योजनाएं

समाज सेवा संगठन ने 8 दिसम्बर से गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत की थी, और यह अभियान 14 जनवरी मकर संक्रांति तक जारी रहेगा। 26 दिसम्बर को सेक्टर 25 हनुमान मंदिर, 27 दिसम्बर को गुरु दरबार सिंह सभा बत्रा कॉलोनी, 29 दिसम्बर को हरि सिंह चौक के पास विश्वकर्मा मंदिर में भी गर्म कपड़े बांटे जाएंगे। संगठन ने उन परिवारों से संपर्क करने की अपील की है जिन्हें गर्म कपड़ों की आवश्यकता हो। इसके लिए 9812863034 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवीण जैन, राजिंदर जैन, नीरज जैन, काजल जैन और अन्य संगठन सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य खबरें