Kedarnath Dham Yatra 2024

Kedarnath Dham Yatra 2024 : बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली निज धाम के लिए होगी रवाना, कई क्विंटल फूलों से सजा ओंकारेश्वर मंदिर

धर्म-कर्म कुरुक्षेत्र

Kedarnath Dham Yatra 2024 : केदारपुरी के रक्षक बाबा भैरवनाथ की ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली को निज धाम के लिए रवाना की जाएगी। जिसके लिए 8 क्विंटल फूलों से ओंकारेश्वर मंदिर को सजाया गया है। श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। बता दें कि 10 मई को धाम के कपाट खोले जाएंगे।

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में रविवार को शाम के 7 बजे बाबा भैरवनाथ की पूजा-अर्चना शुरू की गई। पूजा के दौरान ओंकारेश्वर धाम बाबा भैरवनाथ के जयकारे लगाए गए। मंदिर समिति के अधिकारी की मानें तो विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी डोली यात्रा का पहला पड़ाव है, जहां पर 7 मई को डोली यात्रा फाटा पहुंचेगी। इसके बाद 8 मई को गौरीकुंड और 9 मई को केदारनाथ धाम आएगी। 10 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

केदार

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जिस दिन चारों धामों के कपाट खोले जाएंगे, उस दिन यहां हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तराखंड मेजबान है, इस तरह उसकी यह जिम्मेदारी है कि पिछले साल के अनुभवों से सीखते हुए इस यात्रा को और बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी व्यक्ति विशेष की न होकर पूरे देश की है। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा के सुगम और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि सभी तरह की तैयारियां 10 मई तक हर हाल में पूरी कर ली जाएं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं के सामने एक अच्छा संदेश जाए।

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम के पड़ावों पर यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन करने वाली मुख्य भंडारा सेवादार टीम में चलने वाले 250 सेवादारों को मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसके बाद यात्रा को आगामी पथ की ओर रवाना किया गया। वहीं इस कार्यक्रम की सफलता के लिए टीम में शामिल सेवादारों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

अन्य खबरें