श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर उझा रोड के प्रधान टीटू कालड़ा की अगुवाई में 130 भक्तजनों का दल शिरडी श्री साईं बाबा जी के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ। जो कि जत्था 24 अगस्त तक दर्शन करके पानीपत वापिस आएगा।
इस दौरान बाबा जी के दर्शन के अलावा शनि शिगनापुर, नासिक और त्रिमकेशवर में भोलेनाथ के दर्शन करने सभी भक्तजन जाएंगे। दर्शन के लिए जाने वालो में टीटू कालड़ा, अजय शर्मा, प्रदीप वधवा, विन्नी कात्याल, रविंद्र शर्मा, कृष्ण लाल छाबडा, रमन टक्कर, राजिंद्र भटनागर आदि कमेटी सदस्यों यात्रा में भाग लिया।
बता दें श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर उझा रोड की ओर से हर वर्ष दो बार श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर में श्रद्वालुओं का जत्था ले जाया जाता है। जिसमें शहर के काफी संख्या में श्रद्वालुओं द्वारा यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। इस दौरान परिवार के सदस्यों को छोड़ने के लिए भारी संख्या में परिजन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहीं श्रद्वालुओं में भी यात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आया।

