car rally of women who set out to promote Hanuman Janmotsav

Hanuman Janmotsav प्रचार के लिए निकली महिलाओं की Car Rally को शहरवासियों ने सराहा, Mayor Avneet Kaur ने ध्वज उठाकर की अगुवाई

धर्म पानीपत

पानीपत : 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव(Hanuman Janmotsav) के अवसर पर होने वाली रथ यात्रा के प्रचार-प्रसार हेतु एक कार यात्रा(Car Rally) का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की सभी महिला प्रधान संस्थाएं जैसे इनर व्हील क्लब, वूमेन पावर क्लब, लाइनस क्लब पानीपत ग्रेटर एवं लाइनस क्लब, रोटरी क्लब पानीपत रेनबो आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं मेयर अवनीत कौर(Mayor Avneet Kaur) ने ध्वज उठाकर यात्रा की अगुवाई की।

कार यात्रा को ललिता भाटिया एवं पूर्व मेयर अवनीत कौर ने ध्वज दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। औद्योगिक घरानों की सुप्रसिद्ध समाजसेविकाएं हनुमानजी के यशोगान के लिए सड़कों पर उतरी। कार रैली के संयोजक सुमित मित्तल ने बताया कि यह पहला मौका है, जब पानीपत के हर इलाके से महिलाएं सड़कों पर जाकर हनुमानजी के प्रचार-प्रसार में जुट गई। इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव समिति पानीपत द्वारा रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, लाइनस क्लब एवं पानीपत की अन्य महिला संगठनों की महिलाएं हनुमानजी का झंडा उठाकर सड़कों पर निकली।

car rally of women who set out to promote Hanuman Janmotsav- 2

वहीं कार रैली जिमखाना क्लब में शुरू हुई पानीपत की पूर्व मेयर अवनीत कौर ने खुली गाड़ी में हनुमानजी का राम ध्वज उठाकर रैली की अगुवाई की। इस यात्रा ने जिमखाना क्लब से शुरू होकर नवाकोट गुरुद्वारा, साईं बाबा चौक, जीसी गुप्ता हॉस्पिटल से जीटी रोड, जाटल रोड, 8 मरला पुलिया से गोल चक्कर लगाते हुए सनातन धर्म मंदिर की ओर प्रस्थान किया और सनातन धर्म मंदिर में इस कार यात्रा का प्रधान तरुण गांधी द्वारा पटके एवं जलपान से भव्य स्वागत किया गया।

car rally of women who set out to promote Hanuman Janmotsav - 3

40 से 45 कारों में मौजूद रही महिलाएं

सनातन धर्म संस्था प्रधान कृष्ण रेवड़ी, सबको रोशनी फाउंडेशन प्रधान सतबीर गोयल, विकास गोयल, मुलखराज गर्ग, कंवर रविंद्र सैनी, रोटरी इनर व्हील क्लबों की प्रधान पूजा मेहंदीरता, प्रीति सिंगला, सीमा चोपड़ा, रुचि मित्तल, कालिंदी सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रही। वहीं रोटरी क्लब पानीपत रेनबो की ओर से यात्रा में प्रधान अमित भंडारी, सचिव सचिन गर्ग, मनमोहन, अंकुर गर्ग, सुधीर खेमका, अमित मल्होत्रा, कपिल सिंगला आदि ने भाग लिया। यात्रा में हनुमान जन्मोत्सव का प्रचार प्रसार किया गया एवं हनुमानजी के भजन गाए गए। यात्रा में 40 से 45 कारों के साथ शहर के मुख्य लोगों ने यात्रा में भाग लिया और शहर के सभी वर्गों ने यात्रा को दिल से सराहा।