Panipat : भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर पंचायत अग्रवाल वैश्य द्वारा 130वें वर्ष का भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव(Jagannath Rath Yatra festival) के दूसरे दिन मुक्तानंद महाराज के आशीर्वाद से ज्योत प्रज्जवलन के साथ वृंदावन धाम से आए चित्र-विचित्र(Chitra-Vichitra) महाराज ने राधा(Radhe) नाम की धारा प्रवाह भक्ति रस के मधुर भजनों के साथ समां बांध दिया।
इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र गुप्ता(Pradhan Rajendra Gupta) ने बताया कि इस भव्य संकीर्तन में मुख्य अतिथि समाजसेवी सुधीर जिंदल, सतनारायण गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल, पूर्व विधायिका रोहिता रेवड़ी एवं समाजसेवी सुरेंद्र रेवड़ी ने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया। पंचायत द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान मान-सम्मान पगड़ी पहनाकर किया। इस अवसर पर सैशन जज निलिमा शांगला को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी, काशीगिरी मंदिर, राम मंदिर, सनातन धर्म संगठन पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।

इस मौके पर सरपरस्त कन्हैया लाल गुप्ता, उत्सव प्रबंधक प्रदीप तायल, आनंद गुप्ता, हितेंद्र कंसल, लालचंद तायल, नीरज कंसल, हेमराज कंसल, रजनीश गुप्ता, जयपाल कंसल, कमल कंसल, दीपक गोयल, दिनेश मित्तल, शशिकांत मित्तल, चिराग गुप्ता, गुलशन कंसल, अभिषेक सिंगला, सुरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने पानीपत जिला वासियों से निवेदन किया कि भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करें। साथ ही अपने हाथ से रथ खींचकर पुण्य के भागी बने। उन्होंने कहा कि जो जगत पिता के रथ को हाथ भी लगा देता है, उसके जन्म-जन्मांतर के कष्ट दूर हो जाते हैं। मंदिर पंचायत ने जिला पुलिस एवं प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया।
