Dhan Prapti Tips

Dhan Prapti Tips: आर्थिक तंगी से हो चुके हैं परेशान, तो अपनाएं ये अचूक उपाय

धर्म धर्म-कर्म

Dhan Prapti Tips:हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह जीवन में सफलता और आर्थिक समृद्धि हासिल करें। कभी-कभी जीवन में ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाती है कि हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, जिस वजह से लाइफ में काफी कठिनाईयां आती है। वह चाहकर भी मुश्किलों से बाहर नहीं निकल पाता है। जीवन में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए हम आपको ऐसे उपाय बताते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप खूब सारे धन की प्राप्ति कर सकते हैं।

नीम की लकड़ी

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो शुक्रवार के दिन नीम की लकड़ी को घर लें आएं। अब साफ पानी में नीम की लकड़ी को अच्छे से धोकर कांच के बर्तन में रख दें। इसके बाद कांच के बर्तन को नमक मिला पानी से भर दें। इस उपाय को करने से आर्थिक समस्या दूर होती है।

61eT 5RobvL. AC UF10001000 QL80

लौंग और कौड़ियां

शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में 5 कौड़ियां और 5 लौंग बांध लें और इस पोटली को अलमारी या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन की बरकत होती है। वास्तु के अनुसार धन की तंगी से परेशान है तो आप घर की पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है।

Untitled design 48

पीपल के पत्ते

भगवान राम के प्रिय भक्त हनुमान जी का पूजन करने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है। इसके लिए आप एक पीपल के पत्ते पर राम लिखकर किसी मंदिर में रख दीजिए। ध्यान रहे कि राम नाम वाला पत्ता हनुमान जी के चरणों के पास बिलकुल न रखें। आर्थिक संकट दूर करने के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस स्तोत्र का पाठ करने से आपको काफी धन लाभ मिलता है।

peepal leaves benefits main

अगर आप अपार धन प्राप्ति करना चाहते हैं, तो हर शनिवार के दिन पीपल के जड़ में जल का अर्घ्य दें। इसके पश्चात वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

मां लक्ष्मी को अर्पित करें इस रंग का फूल

यदि आप आर्थिक तंगी से बचना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी को रोज सुबह उठकर लाल रंग के फूल अर्पित करें। घर के पूजा स्थल पर मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर के सामने लाल रंग के फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

19 08 2022 maa laxmi 3 22991887

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *