Hanuman Janmotsav Committee reached Salasar Darbar

Panipat : घर-घर लहराएगा सालासर से पूजित ध्वज, Hanuman Janmotsav Committee 11 सदस्यीय टीम पहुंची Salasar Darbar, झण्डे लेकर लौटे

धर्म

Panipat (आशु ठाकुर) : हर घर में सालासर से पूजित ध्वज स्थापित किया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति(Hanuman Janmotsav Committee) के 11 सदस्य कल राजस्थान स्थित सालासर धाम(Salasar Darbar) से झण्डे पानीपत वासियों के लिए लेकर वापिस लौटे।

इस अवसर पर सालासर धाम(Salasar Darbar) के मुख्य पुजारी गट्टू महाराज ने कहा कि सालासर धाम(Salasar Darbar) के कण कण में हनुमान जी की कृपा विराजमान है। पानीपत के हनुमान जन्मोत्सव के माध्यम से जन-जन तक यहां का सिन्दूर व धर्म ध्वज पहुंचेंगे, तो सभी को धर्मलाभ होगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से सतबीर गोयल व रमेश माटा ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के लिए सभी धर्म प्रक्रियाओं का पिछली परम्परा अनुसार अनुकरण किया जा रहा है।

Hanuman Janmotsav Committee reached Salasar Darbar - 2

कृष्ण रेवड़ी एवं विकास गोयल ने कहा कि इस बार सभी हनुमान स्वरूपों को भी सालासर धाम का सिन्दूर भरपूर मात्रा में उपलब्ध रहेगा। पानीपत का हर नागरिक हनुमान जन्मोत्सव के रथ पर आकर सालासर धाम से आया तिलक धारण करवा सकता है। इस अवसर पर सालासर मन्दिर से आवाहन किया गया कि हनुमान जी का ध्वज लगाना हर हिन्दू के लिए परम आवश्यक है। 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे सब्जी मण्डी सनौली रोड आकर कोई भी सनातनी ध्वज निशुल्क प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर राजीव तुली, अशोक नारंग, डा. रमेश चुघ, हरीश बंसल आदि मौजूद रहे।

Hanuman Janmotsav Committee reached Salasar Darbar - 3

ध्वज लगाने के लाभ

ध्वज घर पर लगाने से घर परिवार में सुख शान्ति रहती है। नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दूर होता है। ध्वज दुकान, फैक्ट्री पर लगाने से कारोबार में वृद्धि होती है। हनुमान जी की छत्रछाया में कारोबार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Hanuman Janmotsav Committee reached Salasar Darbar - 4

  • ट्रैक्टर मार्च

    Panipat टोल प्लाजा से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा: डल्लेवाल के समर्थन में प्रदर्शन, SDM को ज्ञापन सौंपा जाएगा

  • IMG 20241215 WA0020

    NHPC की राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने जीता प्रशंसा पुरस्कार

  • TB MATCH

    TB मुक्त भारत मैत्री मैच: लोकसभा स्पीकर एकादश ने 73 रनों से जीत दर्ज की, अनुराग ठाकुर मैन ऑफ द मैच बने