WhatsApp Image 2025 02 13 at 4.03.20 PM

पट्टीकल्याणा से Chulkana, तक नई सड़क का शिलान्यास, श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को मिलेगी राहत

धर्म पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) गुरुवार को पट्टीकल्याणा गांव में एक अहम पल देखने को मिला जब विधायक मनमोहन भड़ाना ने पट्टीकल्याणा से Chulkana गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

गांववासियों ने विधायक का आभार जताते हुए बताया कि उन्होंने सड़क निर्माण की मांग रखी थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई हुई। इस सड़क से लाखों श्रद्धालु श्री श्याम बाबा मंदिर, चुलकाना में दर्शन के लिए जाते हैं। नई सड़क बनने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अब किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

WhatsApp Image 2025 02 13 at 4.03.21 PM 1

विधायक का भव्य स्वागत

गांव में पहुंचने पर विधायक मनमोहन भड़ाना का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान योगेश कुमार, रोशन लाल, नंदलाल अरोड़ा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 02 13 at 4.03.21 PM

इसके अलावा, विधायक भड़ाना समालखा विधानसभा के उझा, डाडोला, जलमाना और अन्य गांवों में रविदास जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। पट्टीकल्याणा से चुलकाना तक बनने वाली यह सड़क क्षेत्र के विकास में एक अहम कदम साबित होगी और श्रद्धालुओं समेत स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत देगी।

अन्य खबरें