Fourth awakening of Maa Bhramari (Banbhauri) Devi

Panipat में धूमधाम से मनाया जाएगा Maa Bhramari(बनभौरी) देवी का Fourth Awakening, जानियें कब और कहां होगा organized

धर्म पानीपत

Panipat, (आशु ठाकुर) : ऐतिहासिक देवी मंदिर के प्रांगण में 18 मई शनिवार को मां भ्रामरी देवी(Maa Bhramari) बनभौरी धाम का चतुर्थ विशाल जागरण(Fourth Awakening) शक्ति पीठ मां बनभौरी सेवा मंडल द्वारा धूमधाम से आयोजित(organized) किया जाएगा। जिसको लेकर समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा शुक्रवार को देवी मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श करते हुए कार्यक्रम के कार्यों को अंतिम रूप दिया।

इस अवसर पर कमल गोयल ने बताया कि समिति द्वारा पहले भी मां बनभौरी के जागरण आयोजित किए गए है, उसी तर्ज पर चौथा जागरण आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में समस्तीपुर से रेशमी शर्मा, कुरूक्षेत्र से बंटी पंचाल, सोनू सहगल, महंत चमन लाल, महंत राजेंद्र शर्मा द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा। वहीं विशेष आकर्षण का केंद्र वृंदावन के कलाकारों द्वारा दी जाने वाली महारास की प्रस्तुति रहेगी।

Fourth awakening of Maa Bhramari (Banbhauri) Devi - 2

कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की डयूटियां बांट दी गई है, ताकि प्रोग्राम को पहले की भांति शांति से सम्पन्न किया जा सके। बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि जागरण में मुख्यअतिथि के तौर पर मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व पार्षद विजय जैन, समाजसेवी संजय अग्रवाल, समाजसेवी कुनाल जैन, समाजसेवी गोपाल तायल द्वारा शिरकत की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

Fourth awakening of Maa Bhramari (Banbhauri) Devi -3

बैठक में ये रहे मौजूद

इस मौके पर राजेश गोयल, रवि गोयल, नरेंद्र गोयल, अमित सिंगला, मोहित जैन, मेहुल जैन, नवीन मित्तल, दीपक गोयल, मुरारी गर्ग, नरेश अग्रवाल, मंगल जैन, सुभाष गोयल, जगदीश सिंगला, राजा गर्ग, प्रेम शर्मा, नितिन गर्ग, राधेश्याम सिंगला, कृष्ण गोयल, अशोक गोयल, अनिल गोयल, महावीर गोयल, भरत अग्रवाल, सतीश गर्ग आदि सहित अनेक मौजूद रहे।

Fourth awakening of Maa Bhramari (Banbhauri) Devi -4

अन्य खबरें