Geeta Parivar Haryana organized

Geeta Parivar हरियाणा ने तृतीय दिवस पर करवाए देशभक्ति और सांसकृतिक कार्यक्रम

धर्म पानीपत

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : गीता परिवार(Geeta Parivar) हरियाणा द्वारा आज तृतीय दिवस पर(on the third day) बच्चों को पिरामिड ध्यान उपासना भागवत गीता देशभक्ति गीत(organized patriotic) और सांस्कृतिक कार्यक्रम(cultural program) करवाए गए।

गीता परिवार मध्यांचल की प्रमुख ताई प्रमिला माहेश्वरी(Pramila Maheshwari) और श्रीधर भैया मुख्य रूप से मौजूद रहे एवं उत्तरांचल की प्रमुख मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि वह हम शिविर का समापन 29 जुलाई 2024 को हो रहा है, शाम को 4 बजे इसमें चार दिन में गीता परिवार के वेद विद्यालय के बच्चों ने जो सीखा है, इसका प्रस्तुतिकरण भी देंगे, जो बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उनको प्रोत्साहित भी किया जाएगा। गीता परिवार की तरफ से  सुनीता खन्ना, सीमा गोयल, सीमा बरेजा, स्वाति गर्ग, मंजू सिंगला, नीरज गोयल, साक्षी वधवा उपस्थित रहेंगे।

Geeta Parivar Haryana organized - 2

श्री कृष्ण वेद विद्यालय के प्राचार्य कृष्णकांत मिश्रा व अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे। उत्तरांचल श्री बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर अंसल सुशांत सिटी पानीपत वेद विद्यालय में गीता परिवार मध्यांचल की प्रमुख आदरणीय ताई प्रमिला माहेश्वरी उनके साथ श्रीधर भैया उनके तत्वाधान में 25 जुलाई से 29 जुलाई 2024 तक शिवोहम शिविर चल रहा है। जिसका प्रारंभ 25 जुलाई शाम 6 बजे से हुआ था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया था।

Geeta Parivar Haryana organized - 3

अन्य खबरें