http://citytehelka.in/shanidev-ki-pooja-k-upay-aur-mantar-jaap/

शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो विधि-विधान से करें पूजा, जीवन की हर बाधा होगी दूर

धर्म

हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। इस खास दिन उन देवता की पूजा-अर्चना करने और नाम जाप करने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। शनिवार के दिन शनि देव की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की उपासना करने से व्यक्ति के सभी काल, कष्ट, दुख और दर्द दूर हो जाते हैं।

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। शनि देव कर्मों के हिसाब से फल देते हैं और इसलिए इन्हें न्यायप्रिय कहा जाता है।

पूजा के उपाए

Whatsapp Channel Join

शनि देव का आर्शिवाद पाना चाहते हैं तो मीट-मास और शराब ये सभी चीजे न करें। शनिवार के दिन सरसों के तेल से दीपक जलाएं। हमेशा शाम के समय बरगड़ के पेड के नीचे और सुबह के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक को जलाएं। काली गाय को घर मे जो कुछ खाना पकाया गया है शनिवार के दिन काली गाय को जरुर खिलाने शुभ माना जाता है।

शनिवार के दिन काले कुत्ते को भी खाना खिलाएं। इस दिन ध्यान रखें कि शनि यंत्र की स्थापना हर शनिवार को विधि पूर्वक पूजा करें। शनि यंत्र करते समय कोशिश करें की नीले रंग का फूल चढ़ाए। अभिमंत्रीत लाल चंदन की माला को पहनने से शनि का बूरे प्रभाव से छुटकारा मिलता है।

शनि मंत्र का करें जाप

  • ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

यह मंत्र शनि बीज मंत्र है शनि देव की बूरी नजर से बचने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

  • ॐ शं शनैश्चरायै नमः

कुण्डली के शनि ग्रह को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करने से सारे दोष दूर हो जाते है।

शनिवार के दिन यदि आप शनिदेव के ये कुछ उपाय को श्रद्धा से पूर्ण  करते है तो आपकी सभी मुश्किलें धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी और जीवन में खुशहाली छा जाएगी। ये सभी उपाएं  करने से शनिदेव प्रसन्न होकर आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करेंगे।

Read More News…..