Sonipat में शुक्रवार, 23 अगस्त को शाम 6:15 बजे नई अनाज मंडी, रोहतक रोड पर खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन और अमृतमयी भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल (चंडीगढ़), राजीव शास्त्री (सोनीपत) और संदीप तायल (सोनीपत) खाटू श्याम बाबा का गुणगान करेंगे।
सोनीपत के मेयर निखिल मदान ने सभी शहरवासियों को इस संकीर्तन और भंडारे में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया कि संकीर्तन के बाद अमृतमयी भंडारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे।
जन्माष्टमी के अवसर पर मेयर ने किया महोत्सव में भाग लेना
वीरवार, 22 अगस्त को मेयर निखिल मदान ने श्री सद गुरु धाम, मॉडल टाउन सोनीपत में आयोजित जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ स्वाध्याय महोत्सव में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने परम पूज्य चरण परमार्थ मूर्ति डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज भिक्षु का आशीर्वाद लिया और श्री मद भागवत कथा का श्रवण किया।
मेयर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हर व्यक्ति को जीवन जीने का सही तरीका सिखाती है और सदाचार व सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।