Untitled design 21

शुक्रवार को रवि योग में लक्ष्मी पूजन का महासंयोग, मिलेगा धन और सुख का वरदान

धर्म


● आज चैत्र शुक्ल चतुर्दशी को रवि योग में माता लक्ष्मी की विशेष पूजा का संयोग
● शुक्र दोष दूर करने और समृद्धि बढ़ाने के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ
● सूर्योदय से दोपहर तक रवि योग, अनेक शुभ मुहूर्तों में कर सकते हैं पूजा-पाठ


Lakshmi Puja Friday: आज शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 का दिन व्रत, उपासना और ज्योतिषीय उपायों के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है। पंचांग के अनुसार आज चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 3:10 बजे तक रहेगा। चंद्रमा आज कन्या राशि में स्थित है और दिन में ध्रुव योग का प्रभाव रहेगा। आज सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक रवि योग का विशेष प्रभाव है, जिसे सभी प्रकार के दोषों को नष्ट करने वाला योग माना जाता है।

आज शुक्रवार का व्रत रखने वालों के लिए यह दिन खास महत्व रखता है। माता लक्ष्मी की आराधना के लिए आज का प्रदोष काल सर्वश्रेष्ठ माना गया है। व्रती महिलाएं और पुरुष आज कमलगट्टा, लाल कमल, गुलाब, अक्षत, सिंदूर, धूप, दीप आदि से लक्ष्मी जी की पूजा करें। उन्हें खीर, बताशा और दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग अर्पित करें। पूजा में पीली कौड़ियों और शंख का भी उपयोग करना चाहिए। इसके पश्चात श्री लक्ष्मी चालीसा या श्रीसूक्तम का पाठ करें। विशेष बात यह है कि आज पूजा के बाद आरती नहीं करनी चाहिए, यही परंपरा मानी गई है।

Whatsapp Channel Join

जिनकी कुंडली में शुक्र ग्रह पीड़ित है, वे आज के दिन कुछ विशेष उपायों से लाभ पा सकते हैं। जैसे इत्र लगाना, सफेद वस्त्र धारण करना, खीर, सफेद कपड़े, चांदी, शक्कर, सौंदर्य प्रसाधन आदि का दान करना अत्यंत शुभ रहेगा। शुक्र के प्रबल होने से जीवन में सुख, वैभव, सौंदर्य और प्रेम की वृद्धि होती है। मीडिया, फिल्म, फैशन और ग्लैमर से जुड़े लोगों के लिए यह दिन विशेष उपलब्धियों वाला रहेगा।