सावन का महीना भगवान शिव शकंर को बहुत प्रिय होता है। इस महीने में शिव जी की अराधना करने पर हर मनोकामना पुरी होती है। इस बार 19 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है। कि सावन 59 दिनों तक रहेगा। साथ ही इस साल सावन में 8 सोमवार भी पड़ रहे हैं। जिसमें 4 सोमवार पहले सावन और 4 सोमवार दुसरे सावन मे आने वाले हैं।
पहले सावन के 3 सोमवार बीत चुके हैं अब आखिरी सोमवार कल हैं। सावन के आखिरी सोमवार पर रवि योग बन रहा हैं।
रुद्राभिषेक का शुभ समय
सावन माह के आखिरी सोमवार पर जिन लोगों को भगवान शिव शकंर का रुद्राभिषेक करना है वे सुबह 7 बजकर 26 मिनट से पहले कर सकते हैं। इस दिन शिवजी का वास नंदी पर है।
पूजा विधि
सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का सकंल्प लें। सुबह शुभ मुहूर्त मे किसी शिव मंदिर में जाकर या घर के शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें उसके बाद गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें। शिवजी को शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ करें। आखिर में शिवलिंग के आगे घी का दीपक जलाएं औऱ भोलेनाथ की आरती करें।