Miraculous Trick : हल्दी का इस्तेमाल भोजन बनाने के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी होता है और इसमें बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं। हल्दी के उपयोग से आपकी जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। हल्दी एक ऐसा मसाला है, जो हर घर की रसोई में पाया जाता है और जिसमें औषधीय गुण भी होते हैं। इसके साथ ही हल्दी को देवी-देवताओं का आशीर्वाद माना जाता है, खासकर भगवान विष्णु और गणेशजी के लिए।
ज्योतिष के अनुसार हल्दी का संबंध देवगुरु बृहस्पति से है। हल्दी संबंधित कुछ उपायों को करके आप परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर कर सकते हैं। देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आपको गुरुवार के दिन हल्दी का दान करना चाहिए। जिससे गुरु ग्रह मजबूत होते हैं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती हैं। हल्दी को रसोई के मसालों में भी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां तक कि घर की बाउंड्री की दीवार पर हल्दी की रेखा बनाने से नकारात्मक ऊर्जाएं घर में प्रवेश नहीं करती हैं।

हल्दी का उपयोग नहाने के पानी में किया जाए, तो यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता प्रदान करता है। इसके अलावा हल्दी की गांठ को मौली से लपेटकर सिरहाने रखने से बुरे सपने आना और अज्ञात भय सताना भी कम होता है। विवाह में देरी हो रही है, तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पीछे हल्दी की पुड़िया छिपा देने से शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं।

मनचाहा जीवनसाथी होगा प्राप्त
वहीं गणेशजी को हल्दी का टीका लगाकर और अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर किसी भी शुभ कार्य में सफलता पाई जा सकती है। नियमित पूजा में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने चुटकी भर हल्दी अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है।

अटका हुआ धन मिलेगा वापस
धन समस्या के लिए चावल को हल्दी से रंगकर और लाल रंग के कपड़ों में बांधकर अपने पर्स में रखने से अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। बुधवार और गुरुवार के दिन भगवान गणेश को हल्दी की माला चढ़ाने से कार्य में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं। लाल कपड़ों में हल्दी की गांठ को बांधकर तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और तिजोरी हमेशा धन से भरी रहती है।

