Miraculous trick : कुंडली(Horoscope) में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का शुभ-अशुभ असर हर जातक पर होता है। इन्हीं ग्रहों और उसके कर्मों के कारण व्यक्ति अपने जीवन में सुख-दुख, मुसीबतें, अच्छे दिन, सौभाग्य-दुर्भाग्य देखता है, लेकिन कई बार बुरे दिनों से उबरना बहुत मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताए टोटके-उपाय उसे बड़ी राहत दे सकते हैं। क्या आप जानते है कि एक छोटी सी लौंग आपको आर्थिक तंगी, संकटों, रुकावटों से निजात दिलाती हैं। साथ ही भाग्य को मजबूत करती हैं। जिन लोगों की कुंडली में राहु और केतु ग्रह अशुभ स्थिति में हों तो यह दोष दूर करने के लिए हर शनिवार को लौंग का दान करें। ऐसा करने से राहु-केतु दोष से राहत मिलती है। हर शनिवार को शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से भी राहु-केतु दोष से राहत मिलती है। बेहतर होगा कि चालीस दिन तक लगातार ये उपाय करें। इससे कष्ट कम होंगे और जीवन में खुशहाली आती है। यदि कामों में असफल हो रहे हों या बार-बार रुकावटें आ रही हों तो घर से निकलते समय मुंह में लौंग रख लें और फिर कार्यस्थल पर पहुंचकर अपने ईष्ट देव से सफलता दिलाने की प्रार्थना करें।

यदि तमाम कोशिशों के बाद भी कामों में सफलता न मिल रही हो तो मंगलवार को हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और दीपक में कुछ लौंग डाल दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करें। इक्कीस मंगलवार तक यह उपाय करें। यदि लगातार धन हानि हो रही हो या धन की आवक रुक गई हो तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा में पांच लौंग और पांच कौड़ियां भी रखें। अगले दिन इन चीजों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर धन स्थान पर रख दें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा होगी और घर में बरकत होने लगेगी।

कार्य में मिलेगी सफलता
धन की देवी मां लक्ष्मी को लाल गुलाब के साथ 2 लौंग अर्पित करें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। साथ ही धन-धान्य की कमी नहीं होती। वहीं, अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो घर से निकलते समय मुंह में 2 लौंग रखकर निकलें, और वहां जाकर लौंग के कुछ अवशेष मुंह से फेंक दें। ऐसा करने से उस कार्य में सफलता मिल सकती है।

बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा
घर में किसी सदस्य या बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए भी आप लौंग का उपाय कर सकते हैं। इसके लिए 5 साबुत लौंग लेकर उसे नजर लगे बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार सीधा और 7 बार उल्टा वारकर जला दें। ऐसा करने से नजर दोष खत्म हो जाता है।

