Mango leaves will fill your pocket

Miraculous Trick : आपकी जेब नोटों से लबालब भर देंगे आम के पत्तें(Mango leaves), घर में आएगी सुख-स्मृद्धि

धर्म

Miraculous Trick : हिंदू धर्म में आम के पत्तों(Mango leaves) को बहुत शुभ माना गया है। किसी भी शुभ कार्य में इन पत्तों का उपयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में आम के पेड़ को मंगल का कारक बताया गया है, इसलिए इसके पत्तों को मांगलिक कार्य में उपयोग करना शुभ माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में आम के पत्ते से जुड़े कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिसे अपनाकर व्यक्ति की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। बता दें कि घर के मेन गेट पर आम की पत्तियां लटकाने से घर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी घर में आती है। जिससे घर में शांति बनी रहती है। वहीं घर के मेन गेट पर आम के पत्तों को एक कलावे में बांधकर लगाने से समस्याओं का अंत हो जाता है। घर में सुख शांति का वास होता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश के आस-पास आम के पत्ते रखने से और मंदिर को आम के पत्तों के सजाने से घर में धन की कमी नहीं होती और बरकत होती है।

Mango leaves will fill your pocket -2

घर में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए आप एक कलश में जल भरकर आम के पत्तों को रखें। इससे बाद विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें। अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो शनिवार के दिन आप आम के पेड़ की पूजा करें। इससे आपको सफलता मिलने लगेगी।

Mango leaves will fill your pocket -3

शनि की बुरी नजर से बचें

अगर चंद्रमा शनि या राहु के दुष्प्रभाव से परेशान हैं, तो आम के पेड़ पर एक चम्मच काले तिल के दानों के साथ 1 चम्मच दूध चढ़ाएं। इससे आपको फायदा मिलेगा।

Mango leaves will fill your pocket   -4

हनुमान जी की कृपा

रोजाना आम के पेड़ की एक पत्ती पर चन्दन से जय श्री राम लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा होती है और हर संकट टल जाता है।

Mango leaves will fill your pocket -5

अन्य खबरें