Shirdi Sai Baba Temple

Sai Nath के जयकारों से गूंजा Panipat, 1008 लीटर दूध से हुआ Rajadhi Raj Yogiraj Maharaj का मंगल स्नान

धर्म पानीपत

Panipat : श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर(Shirdi Sai Baba Temple) पानीपत में 22वें मूर्ति स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर साईं बाबा(Sai Nath) जी की पालकी रवि बांगा के निवास स्थान से निकाली गईं साईं पालकी में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पालकी के साथ ढ़ोल और डीजे पर भक्तों ने साईं भजनों का आनन्द लिया।

मंदिर पहुंचने पर बाबा जी की पालकी का स्वागत भूषण नागपाल द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। इसके उपरांत साईं संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायका दीदी साधना मेहता (मजफ्फर नगर) ने बाबा जी भजनों का गुणगान किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश समाजसेवी वरिंद्र शाह द्वारा किया गया। मूर्ति स्थापना दिवस कार्यक्रम में सुबह 7 बजे बाबा जी का 1008 लीटर दूध से भक्तों द्वारा राजाधि राज योगीराज महाराज(Rajadhi Raj Yogiraj Maharaj) का मंगल स्नान हुआ। मंगल स्नान समाजसेवी गोपाल तायल के कर कमलो से हुआ।

Shirdi Sai Baba Temple - 2

वहीं दोपहर 12 बजे बाबा जी का नयनाभिराम श्रृंगार के बाद साईं जी की महाआरती के मुख्यअतिथि विजय जैन द्वारा करवाई गईं। तत्पश्चात 1 बजे साईं विधालय के बच्चों ने रंगारग कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधान टीटू कालड़ा, कार्यकारी प्रधान सत्यनारायण गुप्ता, राज कुमार डावर, कृष्णा लाल छबड़ा, कृष्ण गुलाटी, प्रदीप वधवा, अजय शर्मा, रविंद्र शर्मा, रमन टक्कर, विन्नी कत्याल, बाबू राम गर्ग, सुभाष वर्मा, सुरेश सेठी, संजय कटारिया, सरदार राजिंद्र पाल, राजिंद्र भटनागर, राम मेहर, सुमित हंस, राम लाल हंस, प्रदीप दुआ, भारत भूषण, दीपक वधवा, सुभाष भगत, धीरज नारंग आदि सहित कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

Shirdi Sai Baba Temple - 3

दोपहर में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी विजय पालीवाल द्वारा ज्योत प्रचण्ड की गई। दोपहर 3 बजे बाबा जी को भोग के बाद विशाल भंडारे का आयोजन कनिका गुप्ता द्वारा किया गया। मंदिर कमेटी ने सभी आए हुए अथितियों और भक्तों का स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में मंदिर में पहुंचे भक्त साईं की भक्ति में डूबे रहे।

अन्य खबरें